पथिक की प्यास बुझाती है
बहती हुई जल धारा
जीवन में नयी आस जगती है
बहती हुई जल धारा
शीतल स्वछ प्राण दायनी है
बहती हुई जल धारा
नयी उमीदों नयी उर्जा का संचार कराती है
बहती हुई जल धारा
रुकना नहीं थकना नहीं रुकावटों से डरना नहीं ये एहसास कराती है
बहती हुई जल धारा
लाख मुश्किलें हो राहों में मंजिल तक पहुँचने का हौसला दिलाती है
बहती हुई जल धारा
सशक्तिकरण नवचेतना आत्मविश्वास दर्शाती है
बहती हुई जल धारा
निम्तन घटी हो या उच्चतम नभ चलाचल अडिग पथ पर अपने सपनो की और ये सीखाती है
बहती हुई जल धारा
मुझे आपका ब्लोग बहुत अच्छा लगा ! आप बहुत ही सुन्दर लिखते है ! मेरे ब्लोग मे आपका स्वागत है !
जवाब देंहटाएंThanx
जवाब देंहटाएं